Bihar Politics: करीब एक महीने के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, नए साल में पहली बार मीडिया के सामने किया बड़ा ऐलान, 3 महीने बाद करेंगे ये काम
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय के बाद पटना लौटे हैं। तेजस्वी यादव नए साल में पहली बार पटना पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत भी की और बड़ा ऐलान किया।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के करीब सवा महीने बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत भी की। तेजस्वी यादव ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, पिछले साल हुए बिहार में चुनाव में लोकतंत्र हार गया और मशीन तंत्र जीत गया। लोक की हार हुई है। तेजस्वी यादव 2 दिसंबर को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। वहीं आज यानी 11 जनवरी को तेजस्वी पटना लौटे हैं पता लौटते ही तेजस्वी नीतीश सरकार पर बरस गए हैं।
लोक हारा जीती तंत्र
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस लोकतंत्र में लोक हारा है तंत्र जीती है। लोक की हार हुई है तंत्र की जीत हुई है। इन लोगों ने जनतंत्र को धनतंत्र और मशीनतंत्र बना दिया है। हम सब लोग जानते हैं कि क्या षड्यंत्र रचा गया। छल कपट से चुनाव जीता। नई सरकार कैसे बनी पूरा देश और बिहार जनता है।
100 दिनों तक चुप रहेंगे तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि हमलोग सकारात्मक राजनीति करते हैं तो 100 दिन तक हम इस सरकार के निर्णय और नीति पर कुछ नहीं बोलेंगे और देखते हैं कि 100 दिनों के बाद हमारे माताओं और बहनों का कब 2-2 लाख रुपए मिलते हैं। 1 करोड़ लोगों को रोजगार कब मिलता है। हर जिले में 4-5 कारखाने लगाने के वादे किए गए हैं। लगते हैं कि नहीं लगते हैं। 100 दिनों तक हम कुछ नहीं बोलेंगे और इस सरकार की जिम्मेदारी होगी कि जो घोषणा पत्र जारी किया है उसपर अमल करें।
सरकार से तब करेंगे सवाल
तेजस्वी यादव ने खासतौर पर महिलाओं को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा को लेकर सरकार को सीधी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पहले यह देखा जाएगा कि यह वादा जमीन पर उतरता है या नहीं। जब पत्रकारों ने उनसे बिहार की राजनीति में आगे की रणनीति को लेकर सवाल किया, तो तेजस्वी यादव ने दोहराया कि वह 100 दिन पूरे होने के बाद ही सरकार की नीतियों पर अपनी बात रखेंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट