बाहुबली अनंत सिंह की चुनौती पर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा... छोटे सरकार को अब जवाब देंगे राजद के ये नेता, विधानसभा चुनाव के पहले बड़ी तैयारी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेल से रिहा हुए मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर तीखा प्रहार किया है.
Anant Singh: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को जमानत मिलने के बाद जब वे जेल से रिहा हुए, तो राजनीतिक हलचल तेज हो गई। इसी बीच जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से अनंत सिंह को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इस पर अनोखा तंज कसा. उन्होंने हल्के फुलके अंदाज़ में चुटकी लेते हुए कहा, “इसका जवाब हमारे प्रवक्ता बंटू सिंह देंगे।” दरअसल, बंटू सिंह किसी समय अनंत सिंह के काफ़ी करीबी माने जाते थे। बाद में उन्होंने राजद का दामन थामा और तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बना दिया। बंटू सिंह अपने तेजतर्रार और व्यंग्यात्मक बयानों के लिए जाने जाते हैं। तेजस्वी का यह बयान इसी पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है।
वहीं, रिहाई के बाद अनंत सिंह ने भी तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर जदयू उन्हें तेजस्वी के खिलाफ मैदान में उतारती है, तो वे नेता प्रतिपक्ष की “जमानत जब्त करा देंगे।” उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ही 2025 के चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और तेजस्वी यादव को “अगले जन्म की तैयारी करनी चाहिए।” अनंत सिंह ने यह भी कहा कि राजद को इस बार महज 12 से 15 सीटों पर सिमटना पड़ेगा। रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी द्वारा क्रेडिट लेने पर उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि “बिहार में नीतीश कुमार से बेहतर मुख्यमंत्री आज तक पैदा नहीं हुआ।”
दिल्ली में बड़ी बैठक
इसके पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में होने जा रही INDIA गठबंधन की अहम बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर वे अपनी बहन से मिलने भी दिल्ली जा रहे हैं।
मोदी की नहीं खुल रही जुबान
तेजस्वी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर 50% टैरिफ बढ़ा दिया है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की जुबान नहीं खुल रही। भारत को इससे बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है, लेकिन वे चुप हैं। 28 बार अमेरिका के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर कराया, लेकिन मोदीजी ने एक बार भी उसका खंडन नहीं किया। अब ये लोग बिहार में कूद-कूद कर आएंगे और कहेंगे कि भारत ‘विश्व गुरु’ बन गया।”
चुनाव आयोग के नोटिस पर बरसे
चुनाव आयोग द्वारा दोबारा नोटिस भेजे जाने के सवाल पर तेजस्वी ने सफाई दी कि उन्हें चुनाव आयोग से नहीं, अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) से नोटिस मिला है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “हमसे पूछा जा रहा है कि दो EPIC नंबर कैसे हैं, जबकि जारी तो उन्होंने ही किया। गलती उनकी और जवाब हमसे मांगा जा रहा है। हम नोटिस का जवाब देने जा रहे हैं।”