Bihar News: पटना में लाखों के गहने देखकर भी नहीं बदली टेम्पू ड्राइवर की नियत, यात्री को खोजकर किया वापस
Bihar News: फोन आने के बाद कुंदन ने टेंपू की जांच की तो झोले में कपड़ों के बीच गहने सुरक्षित मिले। इसके बाद पुलिस की मदद से महिला का संपर्क नंबर हासिल किया गया और उन्हें कच्ची दरगाह बुलाया गया।
Bihar News: पटना सिटी में एक टेंपू ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने उनकी असली मालकिन को वापस लौटा दिए। गहने एक महिला के ऑटो से उतरते समय गलती से छूट गए थे। घटना दिदारगंज की रहने वाली पूनम देवी से जुड़ी है। जो सिपारा स्थित अपने मायके शादी का निमंत्रण देने जा रही थीं। उनके झोले में कपड़ों के साथ लाखों के गहने भी रखे थे। सिपारा पहुंचकर जब वे टेंपू से उतरीं, तो गहनों से भरा झोला वहीं रह गया और ऑटो आगे निकल गया।
महिला के उड़े होश
बाद में झोले के गायब होने का अहसास होते ही महिला के होश उड़ गए। पूनम देवी तुरंत दिदारगंज थाना पहुंचीं और सनहा दर्ज कराया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और नंबर प्लेट BR01P N6398 के आधार पर टेंपू मालिक शरद कुमार से संपर्क किया। मालिक ने ड्राइवर कुंदन ठाकुर को फोन कर जानकारी दी।
टेंपू चालक की ईमानदारी
फोन आने के बाद कुंदन ने टेंपू की जांच की तो झोले में कपड़ों के बीच गहने सुरक्षित मिले। इसके बाद पुलिस की मदद से महिला का संपर्क नंबर हासिल किया गया और उन्हें कच्ची दरगाह बुलाया गया। डायल-112 की पुलिस की मौजूदगी में टेंपू ड्राइवर कुंदन ठाकुर ने गहनों से भरा झोला सुरक्षित अवस्था में महिला को सौंप दिया। इस ईमानदारी भरे कदम की स्थानीय लोगों और पुलिस दोनों ने सराहना की है। कुंदन ठाकुर का यह कार्य समाज में भरोसा और मानवता की मिसाल बनकर सामने आया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट