राहुल गांधी की यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा ! सीतामढ़ी में रद्द हुआ रोड शो, हाई अलर्ट पर पुलिस

Terror alert in Bihar- फोटो : news4nation

Rahul Gandhi : बिहार में आतंकी अलर्ट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। गुरुवार को सीतामढ़ी में जिस कैंप में वे रुके थे, वहां से सीधे वे जानकी मंदिर पहुंचे। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल गांधी कहीं नहीं रुके और सुरक्षा कारणों से सीधे मंदिर दर्शन के बाद लौट गए।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जानकी मंदिर के बाद एक रोड शो भी होना था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही राहुल गांधी अब ओपन जीप की बजाय बंद गाड़ी में यात्रा कर रहे हैं। मोतिहारी में उन्हें दोपहर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वे निर्धारित समय से पहले, 11 बजे ही वहां पहुंच गए। अब वे रास्ते में कहीं भी नहीं रुक रहे हैं। वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी ने सीतामढ़ी के रीगा चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह केवल वोटर अधिकार यात्रा नहीं है, यह आपके अधिकार की यात्रा है।” कांग्रेस की इस यात्रा का उद्देश्य देशभर में मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।


दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय हाई अलर्ट पर है। प्रदेश में आतंकी हमले की साजिश की जानकारी मिली है। आतंकी गतिविधि को लेकर राज्य में हाई अलर्ट जारी है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकवादी नेपाल के रास्ते से बिहार में घुसे थे। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी कारण से राहुल गांधी की यात्रा में अचानक से बड़ा बदलाव किया गया है।

माता जानकी मंदिर में की पूजा

वहीं सीतामढ़ी पहुंचने पर राहुल गांधी ने पुनौराधाम में माता जानकी के मंदिर में पूजा की. उन्होंने माता की आरती उतारी और मंदिर में उन्हें चुनरी देकर स्वागत किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी भी साथ रहे।