पटना में अपराधियों का आतंक, बड़े डॉक्टर की 80 वर्षीय मां के साथ घर में घुसकर हुई लूट

Patna - राजधानी में बुजुर्ग सुरक्षित नहीं हैं। यहां अपराधियों सुबह सुबह शहर के बड़े डॉक्टरों  में शामिल   शैलेंद्र कुमार के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। 

मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके के मालही पकडी स्थित F 91 में रहने वाली 80 वर्षीय कुंती देवी से अपराधियों ने घर के अंदर बैठी पटना के जाने माने डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार की मां कुंती देवी के साथ लूट की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है।

दरअसल सोमवार की सुबह 9 बजे डॉ शैलेन्द्र कुमार pmch अस्पताल चले गए। उनकी मां कुंती देवी रोजाना की तरह घर के अंदर गेट के पास टेबल पर बैठ लेबर मजदूर का इंतजार कर रही थी। बताया गया कि दीपावली की तैयारियों को लेकर साफ सफाई और मरम्मती का काम चल रहा है जिसकी देखरेख के लिए वृद्ध कुंती देवी घर के बरामदे में बैठी थी। 

तभी अचानक घर में एक अज्ञात युवक घुसा और गेट पर बैठी कुंती देवी के गले में पहने डेढ़ भर के सोने की चेन जबरन लुट कर फरार हो गया। पीड़ित डॉक्टर की मां ने बताया कि घर का केयर टेकर बाल किशोर बासुकी ने अज्ञात अपराधी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा।

प्रत्यक्षदर्शी बाल किशोर बासुकी ने बताया कि दो लोग भागते दिखे। दोनों अलग अलग दिशा में भागे लाल ब्लैक शर्ट वाला अपराधी पैदल भागा जिसने चेन लूटा। वही दूसरा अपराधकर्मी रेड टी शर्ट में व्हाइट कलर के अपाचे बाइक से फरार हुआ है। 

घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें अपराधी नजर आ रहे हैं। पीड़िता कुंती देवी ने बताया कि हाल ही में F 91 स्थित पार्क में शाम को गोलियां चली थी। ऐसे में उनके साथ घर में घुसकर कर ऐसी वारदात को अंजाम देना घर में बुजुर्ग कैसे सुरक्षित  रहे ? ये एक बड़ा सवाल है।

फिलहाल पीड़ित के डॉ बेटे शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि वो अभी PMCH में कार्यरत है ड्यूटी से आने के बाद कंकड़बाग थाने को लिखित शिकायत दर्ज करेंगे ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट