PMCH के बाहर 'द बर्निंग कार' से मचा हड़कंप, सड़क पर धू-धू कर जली गाड़ी
Patna : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएमसीएच (PMCH) के ठीक बाहर मुख्य सड़क पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक चलती कार अचानक 'द बर्निंग कार' में तब्दील हो गई। कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। भयावह लपटों से सहमे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें काफी भयावह थीं, जिसने वहां मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर लगातार माइक से अनाउंसमेंट किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लोगों को जलती हुई गाड़ी के आसपास भीड़ न लगाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को संभालने में जुटी है। वहीं, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल, आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की प्राथमिकता भीड़ को नियंत्रित करना और किसी भी तरह की जनहानि को रोकना है।
रिपोर्ट: पटना से अनिल