पटना के कुलहड़िया कॉम्पलेक्स के मालिक की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत, हादसे के बाद परिवार में मचा हड़कंप
शहर के एक बड़े व्यवसायी की दसवीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई। जो पटना के बड़े शॉपिंग कॉम्पलेक्स के मालिक भी थे।
Patna – पटना कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। शहर के एक बड़े व्यवसायी की दसवीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के कुल्हड़िया निवासी बिक्रम सिंह के रूप में हुई है। जो पटना में कुहड़िया काम्प्लेक्स के मालिक भी थे। इसके सात कई अन्य जगह उनकी सम्पत्ति है।
हादसा थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित ग्रांड अपार्टमेंट में हुआ। बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से रात तीन बजे के करीब विक्रम सिंह नीचे गिरने की बात कही जा रही है। इधर सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को pmch अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
डीएसपी कोतवाली कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बिक्रम सिंह पहले ग्रांड अपार्टमेंट में रहते थे। हालांकि कुछ साल पहले उन्होंने फ्लैट बेच दिया था, लेकिन वहां के लोगों से उनकी जान-पहचान बनी हुई थी। वो शुक्रवार को अपने पत्नी दीप्ती सिंह, निदाल,विक्रम सिंह,रोहित और हुसैन इन चार लोगों ने रात्रि में खाना पीना खाया है ।
पुलिस सूत्रों की माने तो खाना खाने के दौरान मादक पदार्थ का सेवन भी किए जाने की संभावना है।घटना स्थल का फोरेंसिक जांच कराया जा रहा है।फिलहाल निदाल और हुसैन को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई है।
घटना की हर एंगल पर जांच की जा रही है कि मृतक खुद गिरे ,या छलांग लगाया या फिर इरादतन घटना को अंजाम दिया गया है।मृतक के परिजन pmch में है विस्तृत जानकारी के लिए उनसे भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट