Bihar News : पंचायतों में बदली सिस्टम की तस्वीर, अब लाभार्थी तक सीधे पहुंच रहा पैसा- मंत्री
Bihar News : मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि पंचायतों में आरटीपीएस केन्द्रों का संचालन व लोक सेवाओं के अधिकार के लाभ से जुड़ी 64 प्रकार के सेवाओं की उपलब्धता महत्वपूर्ण कदम है।
PATNA : बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग की तरफ से ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास व सामाजिक परिवर्तन संस्थान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पंचायती राज विभाग मंत्री दीपक प्रकाश ने द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के अन्य जिलों से प्रतिभागी के रूप में शामिल जिला पंचायत राज कार्यालय के जिला प्रोग्रामर व जिला पंचायत संसाधन केंद्रों के ब्लॉक अकाउंट फैसिलिटेटर्स (बीएएफ) को इ-गर्वनेंस से संबंधित प्रमुख विषय जैसे-इ-ग्राम स्वराज, पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम, गवर्नमेंट इ-मार्केटप्लेस पोर्टल, लोक सेवाओं का अधिकार, पंचायत उन्नति सूचकांक, स्थानीय सरकार निर्देशिका, पंचायत निश्चय सॉफ्ट पोर्टल, ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट, पंचायत निर्णय, मेरी पंचायत मोबाइल एप्लीकेशन आदि पर हैंड ऑफ प्रेक्टिस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते तकनीक परिवेश के इस युग में प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए पंचायती राज विभाग ने न केवल इ-गर्वनेंस को अपनाया है बल्कि नई सूचना तकनीक को अपनाकर विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कहा की आज इ-पंचायत बिहार पोर्टल के माध्यम से षष्ठम राज्य वित्त आयोग व इ-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से 15वीं वित्त आयोग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का खर्च, प्रबंधन व अनुश्रवण पहले से अधिक पारदर्शी हुआ है। पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) के माध्यम राशि का लाभार्थी तक सीधा हस्तांतरण सुनिश्चित हो रहा है।
इस मौके पर मंत्री दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केन्द्रों का संचालन व लोक सेवाओं के अधिकार के लाभ से जुड़ी 64 प्रकार के सेवाओं की उपलब्धता स्थानीय स्व-शासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री, पंचायती राज विभाग,बिहार ने प्रतिभागियों को शुभकामना भी दी गयी। इस प्रशिक्षण को सही तरीके से पूर्ण कर ई-गर्वनेंस प्रणाली में दक्षता प्राप्त करें ताकि कार्यों का त्वरित और प्रभावी रूप से निष्पादन किया जा सके। इस उद्घाटन समारोह में पंचायती राज विभाग के निदेशक नवीन कुमार सिंह, बिहार सहित बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्थान के पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहें।