Patna news - पटना में बारिश का दबाव नहीं झेल पाई आरओबी को जोड़नेवाली सड़क, भड़भराकर गिरी, नीचे पटना-हावड़ा रेल रुट, अधिकारियों को बड़े हादसे का इंतजार
Patna news - बारिश के दबाव के आगे फोरलेन सड़क भरभराकर ढह गई। स्थिति ऐसी कि इलाके में सीएम का कार्यक्रम था, लेकिन अधिकारियों ने इसमें सुधार नहीं कराया। अब बड़े हादसे का इंतजार है
Patna - बिहार के सड़के जानलेवा हो गयी है,आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है, जो तस्वीर हम आपके सामने रख रहे हैं उसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि वाकई में यह सड़क जानलेवा है।
जिस सड़क की तस्वीर हम आपके समक्ष रख रहे है वो दिदारगंज आरओबी की तस्वीर है,जहां की सड़कें जमींदोज हो चुकी है।यह सड़क स्टेट हाइवे है जो सीधा दिदारगंज फतुहा होते हुए बख्तियारपुर बाढ़ ,मोकामा पटना में बने मरीन ड्राइव को जोड़ती है। करीव 4 दिनों से पटना में हो रही बारिश के कारण दिदारगंज आरओबी की सड़क भरभराकर गिर गयी है।
आरओबी के नीचे पटना – हावड़ा रेल रूट
ठीक आरओबी के नीचे से पटना हावड़ा ट्रेन रूट गुजरती है और उसी आरओबी से ठीक सटे रोड जमीदोज हो गयी है। बारिश के बजह से सड़क के नीचे से मैटीरियल की जो पड़त होती है, वो खिसकती चली गयी औऱ सड़क जमींदोज होता चला गया। आधी सड़के पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है। बाकी बचे सड़को में गाड़ियों के दबाव के कारण बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी भी। किसी भी बक्त कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सवाल सत्ता में बैठे नेताओ और शासन प्रशाशन में बैठे उन हुक्मरानो से है कि जिनके ऊपर यह जिम्मेदारी होती है कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखे लेकिन जब यही लोग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ले तो आप समझ सकते है आप किस व्यवस्था में जीने को मजबूर है।
सीएम के लिए रातों रात भरे गए गड्ढे
दो दिन पहले जब गुरु तेग बहादुर जी का सहादत दिवस मनाया जा रहा था उस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिव के गुरु के बाग के पास आने का कार्यक्रम था जिसके पहले खराव सड़को और सड़को में जो भी गड्ढे थे उसे भरकर रातों रात उन सड़को पर रोलर चलाकर उसको मरमम्त कर दिया गया। हालांकि सीएम नहीं आए।
बहीं दूसरी तरफ ठीक इसी गुरु के बाग से कुछ ही दूरी पर स्टेट हाइवे स्थित है जहां की सड़क जमींदोज हो चुकी है जिसके बाद कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
क्या सरकार या प्रशाशन किसी हादसे का इंतज़ार कर रही है।अक्सर बिहार में ऐसा ही होता है जब किसी हादसे में किसी की जान चलो जाती तो सरकार की आंखे खुलती है ।इससे पहले कि कोई हादसा हो उससे पहले सड़को की मरम्मती होनी जरूरी है।
Report - rajnish yadav