bihar Crime - भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी के भाई को बदमाशों ने मारी गोली, एनएच पर घेर कर किया हमला

bihar Crime - भाजपा  प्रदेश कार्यालय प्रभारी के भाई को बदमाश

Patna - सीतामढ़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर शनिवार शाम को बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक को घायल कर दिया। यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव के पास हुई।

घायल युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह निवासी विजय ओझा के 26 वर्षीय बेटे शिवम उर्फ विक्रम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक के भाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी हैं।

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत शिवम को सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे शहर के एक निजी क्लिनिक में रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस की टीम अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।