प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रहा नकली फर्टिलाइजर बनाने का धंधा, बीज दुकान से हजार बोरा नकली खाद बरामद

Vaishali - बड़ी खबर वैशाली से है जहाँ खाद बीज दुकान की आड़ में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली फर्टिलाइजर बनाने का गोरख धंधा चल रहा था। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने 1 हजार बोरा से अधिक नकली फर्टिलाइजर बरामद किया है। खास बात यह है कि यह नकली फर्टिलाइजर विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बना कर किसानों को बेचा जा रहा था। 

दरअसल खाद बीज बनाने वाली श्रीराम कंपनी ने जिला कृषि पदाधिकारी से शिकायत की थी कि पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव में तारकेश्वर साह नाम का खाद बीज दुकानदार कंपनी के नाम पर नकली गेंहू का बीज बोरे में भरकर बेच रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और टीम ने जब छापेमारी की।

 तब वहां का नजारा देख कर दंग रह गई।क्योंकि वहां ना सिर्फ श्रीराम कंपनी का बल्कि कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उर्वरक, बीज,कीटनाशक बोरे में भरकर तैयार किया हुआ था।जिसके बाद टीम ने मौके से लगभग 1 हजार बोरा नकली फर्टिलाइजर, कीटनाशक बरामद कर लिया। 

इस बारे में पटेढ़ी बेलसर सीओ ने बताया कि मामले में आरोपी दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और जब्त सामान को फ़िलहाल पुलिस की देख रेख में बेलसर थाना परिसर में रखा गया है।

रिपोर्ट – रिषभ कुमार