Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जज सुधीर कुमार और जज अजीत कुमार को महाधिवक्ता-सरकारी वकीलों ने किया सम्मानित

Patna highcourt के नए चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना आए जस्टिस सुधीर सिंह और सरकारी वकील से जज बने जस्टिस अजीत कुमार को एक साथ सम्मानित किया गया।

पटना हाईकोर्ट में जजों का हुआ सम्मान- फोटो : NEWS4NATION

Patna - बिहार के महाधिवक्ता पीके शाही और सभी सरकारी वकीलों की ओर से  पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना आए जस्टिस सुधीर सिंह और सरकारी वकील से जज बने जस्टिस अजीत कुमार को एक साथ सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों ने इस आयोजन के लिए अपना आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि वकील और जज लोगों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं।अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने  चीफ जस्टिस को स्मृति चिन्ह प्रदान किया,जबकि सरकारी वकील नदीम सिराज ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अपर महाधिवक्ता एस रजा अहमद ने जस्टिस सुधीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया,जबकि अरविन्द उज्ज्वल ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जस्टिस अजीत कुमार को सरकारी वकील अजय ने स्मृति चिन्ह दिया,जबकि किंकर कुमार ने शॉल प्रदान किया।सरकारी वकील कुमार आलोक ने महाधिवक्ता पी के शाही को स्मृति चिन्ह और कुमार मनीष ने शॉल देकर सम्मानित किया।

मंच का संचालन सरकारी वकील सुनील कुमार मंडल ने किया,जबकि अंजनी कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया।