Bihar Politics : ईडी कार्यालय पर स्याही फेंकना कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन :- डॉ. संतोष सुमन

Bihar Politics : पटना में ईडी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्याही फेंकने की घटना का मंत्री संतोष सुमन ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा की कांग्रेस की हताशा अब कानून से टकराव में बदल गई है.......पढ़िए आगे

Bihar Politics : ईडी कार्यालय पर स्याही फेंकना कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन :- डॉ. संतोष सुमन
स्याही फेंकने की कड़ी निंदा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पर स्याही फेंकने की बिहार सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हताशा अब कानून से टकराव में बदल गई है। डॉ. सुमन ने बयान जारी कर कहा कि सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस अब लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। ईडी कार्यालय पर स्याही फेंकने को उन्होंने न्यायिक व्यवस्था और कानून का अपमान बताया और कहा कि यह कदम देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि 60 वर्षों तक सत्ता में रहकर कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और गरीबों को सिर्फ वोट बैंक समझा और उनके अधिकारों को कुचला। साथ ही यह भी कहा कि जब भी कानून कांग्रेस के नेताओं के भ्रष्टाचार के करीब पहुंचता है, पार्टी संस्थानों को दबाव में लेने और खुद को राजनीतिक पीड़ित दिखाने का प्रयास करती है। डॉ. सुमन ने कांग्रेस पर जांच एजेंसियों को कमजोर करने, भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप देने और ईमानदार अफसरों के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज जब संस्थाएं स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं, कांग्रेस को यह स्वीकार नहीं हो रहा है।

उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि कांग्रेस ने ईडी के बोर्ड पर नहीं, बल्कि अपने ही भ्रष्ट अतीत पर काली स्याही पोती है। डॉ. सुमन ने यह भी कहा है कि अब झूठी सहानुभूति की राजनीति नहीं चलेगी, जनता सब देख और समझ रही है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चाहे कितनी भी कोशिश की जाए, कानून अपना काम करेगा और दोषियों को उनके कर्मों की सजा जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि भारत अब भ्रष्टाचार-मुक्त और पारदर्शी शासन की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Editor's Picks