Bihar ias transfer - राज्यपाल सचिवालय के आईएएस रैंक के दो सचिव का हुआ ट्रांसफर, इन आइएएस की हुई नियुक्ति
Bihar ias transfer - सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यपाल सचिवालय में कार्यरत दो अपर सचिव रैंक के दो आईएएस का ट्रांसफर किया है।
Patna - बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्यपाल सचिवालय के दो सचिव स्तर के दो आईएएस का ट्रांसफर कर दिया है। यहां फिलहाल 2011 बैच के आईएएस संजय कुमार विशेष सचिव और महाबीर प्रसाद शर्मा (2013) को अगले आदेश तक बिहार सामान्य प्रशासन विभाग भेज दिया गया है।
वहीं उनकी जगह 2014 बैच के आईएएस डा. नंद लाल आर्य को राज्यपाल सचिवालय का अपर सचिव बनाया गया है। वह इससे पहले नालंदा में बंदोबस्त पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं 2014 बैच के आईएएस सुमन कुमार को राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया है। इससे पहले वह मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।