चुनावी आचार संहिता के बीच पटना में पांच लाख रुपए के साथ दो लोग गिरफ्तार, बता दिया किस काम के लिए इस्तेमाल होनेवाले थे पैसे
Patna - पटना में आगामी चुनाव के मद्देनजर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹5 लाख नकद के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह रकम पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी घाट के पास जेपी गंगा पथ से एक स्कॉर्पियो से बरामद की गई है।
चेकिंग के दौरान ₹5 लाख बरामद
यह घटना बुधवार दोपहर लगभग 1:15 बजे हुई, जब पुलिस टीम जेपी गंगा पथ पर वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। चेकिंग के दौरान, एक स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई, जिसमें एक काले रंग के बैग में ₹10, ₹20, ₹50, ₹100 और ₹500 के नोटों के बंडल मिले, जिनकी कुल राशि ₹5 लाख थी। गाड़ी में सवार दोनों लोगों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
आरोपियों की पहचान और स्पष्टीकरण
पुलिस की पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपनी पहचान सूचित (निवासी हिलसा) और विक्रम (निवासी अगमकुआं) के रूप में बताई। दोनों ने दावा किया कि वे दीदारगंज स्थित आरबी न्यूट्रीशन प्राइवेट लिमिटेड (आटा कंपनी) के कर्मचारी हैं। विक्रम ने पुलिस को बताया कि वे यह रकम कंपनी के किसी पार्टी को भेजने के लिए एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी बीच, पुलिस ने उन्हें तलाशी के लिए रोका और थाने ले आई।
आचार संहिता के तहत कैश जब्त
पीरबहोर थाने की पुलिस ने बरामद की गई पूरी रकम को जब्त कर लिया है। चूंकि आगामी चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है, इसलिए ₹49,000 से अधिक कैश लेकर चलने पर रोक है।
पीरबहोर थानेदार सज्जाद गद्दी ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ₹5 लाख बरामद हुए हैं, और रकम को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच पड़ताल और कानूनी प्रक्रिया के बाद ही जब्त किए गए रुपए वापस करने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।