Bihar Police Attack: बिहार पुलिस पर फिर हमला, शराब माफियाओं ने मचाया तांडव, वाहन क्षतिग्रस्त
Bihar Police Attack: बिहार पुलिस पर हमले की खबर सामने आ रही है। उजियारपुर में पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला किया है। शराब माफियाओं ने पुलिस की वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
Bihar Police Attack: बिहार में माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है। बावजूद इसके माफियाओं का तांडव देखने को मिल रहा है। ताजा मामला पटना से सटे उजियारपुर का है। उजियारपुर मे पटना पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला किया है। माफियाओं ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद अब पुलिस कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है। एक ओर जहां पुलिस मुखियालय और गृह मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा लगातार माफियाओं पर नकेल कसने का दावा किया जा रहा है वहीं ऐसे मामले को अंजाम देकर माफिया पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला
दरअसल, पूरा मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर का है। जहां शराब माफियाओं का दुस्साहस सामने आया है। अवैध शराब की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब की गतिविधि की सूचना दिए जाने के बाद लिकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची थी।
पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
पुलिस टीम अभी हालात का जायजा ले ही रही थी कि तभी दर्जनों की संख्या में मौजूद शराब माफियाओं ने एकजुट होकर पुलिस वाहन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने वाहन में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना सरपंच और वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में हुई, जिससे स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
शराब माफियाओं पर केस दर्ज
घटना के बाद उजियारपुर थाना में अज्ञात शराब माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
उजियारपुर से सोनू की रिपोर्ट