पटना में बेखौफ अपराधी: ताबड़तोड़ फायरिंग कर 11 लाख रुपये लूटे, रजिस्ट्री कराने जा रहे युवक को बनाया निशाना
पटना में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। स्कॉरपियो से जा रहे लोगों से लाखों रुपए लूट की घटना हुई है।
Patna : राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है। पुलिस की चौकसी को चुनौती देते हुए हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर मोड़ के पास अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक युवक से करीब 11 लाख रुपये लूट लिए।
रजिस्ट्री के लिए कैश ले जा रहे थे अभिषेक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक सिंह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए घर से निकले थे। उनके पास रजिस्ट्री के लिए करीब 11 लाख रुपये नकद थे। वह अभी विशंभरपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।
दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी मौके का फायदा उठाकर अपराधी अभिषेक सिंह के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
दिनदहाड़े हुई गोलीबारी और लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उनकी गिरफ्तारी हो सके।