Patna news - अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की सुविधाओ को हैरान रह गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, एक हजार बेड के नये अस्पताल के लिए किया कलश अधिष्ठापन

Patna news - पटना के अखंड ज्योति अस्पताल द्वारा बनाए जा रहे एक हजार के बेड के नए अस्पताल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कलश अधिष्ठापन किया। इस दौरान वह अस्पताल की सुविधाओं को देखकर हैरान हो गए।

Patna - अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तिचक में एक हजार बेड के नये सामुदायिक नेत्र अस्पताल के भूमि-पूजन पूर्व कलश अधिष्ठापन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शनिवार दोपहर अस्पताल परिसर पहुँचे।  इस दौरान अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में बने हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद नड्डा गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा की 50 फीट ऊंची प्रतिमा के समक्ष पहुँचे। उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद परिक्रमा भी की। जेपी नड्डा के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मौजूद रहे। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के एक हजार बेड के नये अस्पताल के लिए परिसर स्थित गायत्री सूर्य मंदिर में कलश अधिष्ठापन किया। 20 सितंबर को मस्तिचक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के नये सामुदायिक नेत्र अस्पताल के भूमि-पूजन पूर्व इस कलश स्थापना के साथ ही गायत्री मंत्र का आठ दिवसीय जप-साधना प्रारंभ हो गया। 

जेपी नड्डा ने इस अवसर पर पांच कुंवारी कन्याओं को जप साधना हेतु तुलसी माला भेंट किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के 500 बेड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विभिन्न नेत्र विभागों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी देखा। 

अपनी आंखों की जांच भी कराई

इस क्रम में जेपी नड्डा ने एआई आधारित फंडस ऑन फोन डिवाइस से नेत्र जांच भी कराया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बाल नेत्र विभाग में मोतियाबिन्द की सफल सर्जरी के बाद एक वर्षीय और दो वर्षीय बच्चे को दवा की किट भी भेंट किया। 

सीतामढ़ी जिले के एक वर्षीय कन्हैया और पश्चिम चंपारण जिले के दो वर्षीय मुन्ना जन्मजात मोतियाबिन्द से पीड़ित थे। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में दोनों बच्चों के एक-एक आंख के मोतियाबिन्द की सफल सर्जरी निःशुल्क की गयी है। 

पहली बार देखा ऐसा आई हास्पीटल

अस्पताल परिभ्रमण के बाद मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि इतना सुन्दर और सुव्यवस्थित आई हॉस्पिटल उन्होंने पहली बार देखा है। अस्पताल कर्मियों का अनुशासन और सेवाभाव अनुकरणीय है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 20 सितंबर को एक हजार के नये अस्पताल के निर्धारित भूमि-पूजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 5 लाख सालाना नेत्र सर्जरी के अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के लक्ष्य को पूरा करने में केन्द्र सरकार भरपूर सहयोग करेगी। 

इस अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्युंजय तिवारी, चिकित्सा निदेशक डाॅ अजीत पोद्दार के अलावा सारण जिले के डीएम-एसपी समेत वरीय अधिकारीगण आदि मौजूद थे।