उपेंद्र कुशवाहा अपनी बहू की कराएंगे सियासी एंट्री, पत्नी को MLA, बेटे को मंत्री बनाने के बाद बहू को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत
उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा सदस्य हैं, पत्नी स्नेहलता विधायक है, वहीं बेटे दीपक प्रकाश को बिना किसी सदन का सदस्य रहे मंत्री हैं और अब बहू साक्षी मिश्रा की सियासी एंट्री हो सकती है
Upendra Kushwaha : पत्नी को विधायक और बेटे को मंत्री बनाने के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा अपनी बहू को भी सियासी एंट्री करा सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश खुद नीतीश सरकार में मंत्री हैं और अब दीपक की पत्नी साक्षी मिश्रा को राज्य नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष बनाने की बातें हो रही हैं. खबरों के अनुसार राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष रहे उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता माधव आनंद के विधायक बनने से हुई इस रिक्ति को अब साक्षी मिश्रा के रूप में उपेंद्र कुशवाहा भरना चाहते हैं. सूत्रों की मानें तो कुशवाहा ने इसके लिए साक्षी मिश्रा नाम का प्रस्ताव भी भेज दिया है.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा में उपेंद्र कुशवाहा खुद राज्यसभा सदस्य हैं. उनकी पत्नी स्नेहलता ने इस बार विधायक का चुना जीता है. वहीं बेटे दीपक प्रकाश को बिना किसी सदन का सदस्य रहे मंत्री पद की शपथ दिला दी. अब बहू साक्षी मिश्रा को राज्य नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष बनाने की बातें हो रही हैं.
हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के कुछ विधायकों की नाराजगी की खबर आई थी. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने सिरे से इन बातों से इनकार किया था. अब उनकी बहू के सियासी एंट्री की चर्चा होने लगी है. दरअसल, साक्षी मिश्रा लंबे अरसे से सार्वजनिक रूप से सक्रिय रही हैं. वह विधानसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी के लिए प्रचार करते दिखी थी. कहा गया कि पार्टी के उम्मीदवारों की जीत तय करने में चुनावी रणनीति तय करने में साक्षी मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई.
यूपी के रिटायर्ड IAS एसएन मिश्रा की बेटी साक्षी ने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे से दीपक प्रकाश से लव मैरेज किया था. कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट दीपक प्रकाश ने शादी के बाद पिता के साथ उनकी पार्टी को आगे बढाने के लिए बड़ी भूमिका अदा की. अब साक्षी के सियासी एंट्री होने की खबरों से रालोमो में फिर से सियासी भूचाल देखा जा सकता है.