Bihar Vidhansabha Session : जब प्रोटेम स्पीकर को सही करने सदन की कार्यवाही के बीच उठे विजय चौधरी, जानिए फिर क्या हुआ....
Bihar Vidhansabha Session :
Bihar Vidhansabha Session : बिहार विधानसभा में अलग नजारा देखने को मिला जब प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव की बातों को सही करने के लिए बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी उठे। दरअसल, बिहार में नई सरकार के गठन के बाद 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया। कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का विधानसभा पोर्टिको में औपचारिक स्वागत किया गया। विपक्षी विधायकों ने तेजस्वी यादव का भी पोर्टिको में स्वागत किया। पहले दिन नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ ग्रहण की प्रक्रिया का संचालन कर रहे हैं। शुरुआत मंत्रियों की शपथ से हुई। जिसके बाद सभी विधायक शपथ ले रहे हैं
प्रोटेम स्पीकर को सही करने उठे विजय चौधरी
11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु हुई जो कि जारी है। वहीं 1 से 2 बजे तक लॉन्च टाइम होता है हालांकि इस बीच भी सदन की कार्यवाही सदस्यों की अनुमति के बाद जारी है। दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने प्रोटेम स्पीकर के पास प्रस्ताव रखा कि 1 से 2 लॉन्च टाइमिंग होता है लेकिन अगर सदस्यों की सहमति होगी तो सदन कार्यवाही स्थगित करने के बजाए सभी सदस्यों के शपथ लेने तक विस्तारित किया जा सकता है। जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सदस्यों से मंत्री के प्रस्ताव पर सहमति मांगी तो सभी सदस्यों ने सहमति दे दी।
सदस्यों के शपथ ग्रहण तक चलेगी कार्यवाही
जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि ये सदन दो बजे तक चलेगा। जिसके बाद आसन के सामने मौजूद अधिकारियों ने उन्हें टोका और खुद मंत्री अशोक चौधरी खड़े होकर प्रोटेम स्पीकर को सही करते हुए कहा कि, सभी सदस्य के शपथ ग्रहण हो जाने तक सदन की कार्यवाही को बढ़ाया जा रहा है। जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने खुद को सही करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही को सभी सदस्यों के शपथ हो जाने तक चलेगी।