Bihar News: नवादा में मुखिया पति को ग्रामीणों ने की चप्पल की माला पहनाने की कोशिश, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Bihar News: नवादा में मुखिया पति को चप्पल की माला पहनाने की कोशिश आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा की गई। ग्रामीण विकास के कार्य ना होने के कारण मुखिया से नाराज थे। वहीं इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है...
Bihar News: नवादा जिले के डुमरी पंचायत से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुखिया पति को चप्पल की माला पहनाने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। नाराज ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी के पति सुभाष सिंह को चप्पल की माला पहनाने की कोशिश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुखिया पति को चप्पल की माला पहनाने की कोशिश
जानकारी अनुसार आरोप है कि पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं के कामों में लगातार देरी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत फंड का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, जिससे वे परेशान हैं। इसी आक्रोश में उन्होंने सुभाष सिंह को घेर लिया और विरोध स्वरूप चप्पल की माला पहनाने का प्रयास किया।
मौके से भागे मुखिया पति
हालांकि सुभाष सिंह किसी तरह मौके से भाग निकले। घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में ग्रामीणों को उनका पीछा करते और “विकास के नाम पर धोखा” लिखे टेक्स्ट के साथ गुस्सा जाहिर करते देखा जा सकता है।
ग्रामीणों का आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि नेताओं से विकास के बड़े-बड़े वादे सुनने को मिलते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बिल्कुल अलग हैं। उनका मानना है कि जो जनप्रतिनिधि जनता के काम नहीं करेंगे, उन्हें इसी तरह जवाब दिया जाएगा।
नवादा से अमन की रिपोर्ट