Rohini Acharya: लालू परिवार को छोड़ आखिर कहां गई रोहिणी? सिंगापुर नहीं यहां है लालू की लाडली, रो-रोकर बैठाया गला

Rohini Acharya:

कहां हैं रोहिणी आचार्य - फोटो : News4nation

Rohini Acharya: बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद ना सिर्फ राजद बल्कि लालू परिवार के भीतर भी उथल-पुथल मच गई। लालू परिवार का विवाद चारदीवारी से निकल कर अब सड़कों पर पहुंच गई है। रोहिणी आचार्य की ट्विट और परिवार को लेकर लगाए गए आरोप ने सियासी भूचाल ला दिया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार के भीतर दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है।

रोहिणी का आरोप 

रोहिणी ने दावा किया कि पार्टी की हार को लेकर संजय यादव और रमीज नेमत का नाम लेने पर राबड़ी देवी के आवास में उनके साथ गाली-गलौज की गई, बेइज्जती की गई और चप्पल चलाने की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वे गहरी भावनात्मक चोट में हैं। शनिवार को पहले रोहिणी आचार्य ने पहले ट्विट कर लालू परिवार से नाता तोड़ा फिर देर शाम राबड़ी आवाल छोड़कर निकल गई है। पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी ने भावुक होकर बयान दिया उन्होंने कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं है। 

रो रोकर रोहिणी का बैठा गला 

रोहिणी पटना से दिल्ली पहुंची। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर रोहिणी आचार्य कहां है? क्या रोहिणी सिंगापुर चली गई हैं? या वो दिल्ली में ही हैं?आइए इस सवाल के जवाब को जानते हैं। दरअसल लालू परिवार को छोड़ने के बाद रोहिणी दिल्ली पहुंची। दिल्ली से रोहिणी मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। अगले कुछ दिनों तक रोहिणी मुंबई में ही अपने ससुराल में रहेंगी। दिल्ली से रवाना होने से पहले रोहिणी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। जवाब दे रही रोहिणी का गला बैठ गया था रो-रोकर रोहिणी का हाल बेहाल था। रोहिणी भावुक थी। उन्होंने इस दौरान बताया कि जब उनके परिवार में विवाद हुआ तब लालू-रबड़ी और उनकी बहनों भी वहां मौजूद थी। पूरा माहौल तनावपूर्ण था।

आखिर कहां हैं रोहिणी 

दिल्ली से मुंबई रवाना होते समय उन्होंने बताया कि उनका गला रो-रोकर बैठ गया है और वे अपने मायके से मानसिक आघात लेकर निकल रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सास उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं और इसलिए वे मुंबई जा रही थी। इस दौरान रोहिणी ने कहा कि, मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले। मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं और मेरा साथ दे रहे हैं। मनमुटाव सिर्फ़ मेरे भाई से है, मेरे माता-पिता, बहनें और ससुराल वाले सब मेरे साथ हैं। मैं मुंबई इसलिएजा रही हूं क्योंकि मेरी सास बहुत चिंतित हैं और इसीलिए मैं वहां जा रही हूं।"

रोहिणी का दर्द 

रोहिणी ने ये भी कहा कि, आप सब बात तेजस्वी यादव से, संजय यादव से रेचल यादव से रमीज यादव से पूछिए। वहीं लोग बताएंगे कि क्या हुआ था। वहीं लालू यादव को लेकर रोहिणी ने कहा कि मेरे लिए मेरे माता पिता रो रहे थे, मेरी बहनें रो रही थी। सब मेरे साथ हैं। मैं सिर्फ अपने भाई से दूर हुई हूं बाकी सब मेरे साथ हैं। इस तमाशा से मेरी सास भी रो रही हैं, उन्हें मेरी चिंता है मैं उनके पास जा रही हूं। रोहिणी ने उम्मीद जताई कि किसी भी घर की बेटी या बहन को ऐसी परिस्थितियों से न गुजरना पड़े। उधर, इस पूरे मामले पर अब तक तेजस्वी यादव या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।