Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी कानून पर लगेगी रोक? मंत्री का पदभार संभाले ही सीएम नीतीश के खास का बयान, बताया आगे का प्लान
Bihar Politics:
Bihar Politics: बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है। ऐसे में शराबबंदी कानून को हटाने से लेकर शराबबंदी को जड़ से खत्म करने को लेकर कई नेताओं के द्वारा बयान दिया गया था। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि उनकी सरकार बनने के कुछ ही दिनों में शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि तमाम दावे और वादे धरे के धरे रह गए और सीएम नीतीश के नेतृत्व में एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार की वापसी हो गई है। सीएम नीतीश ने रिकार्ड 10वीं बार 20 नवंबर को शपथ ली। सीएम नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिसके बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो चुका है। सभी मंत्री अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
शराबबंदी पर बड़ा बयान
इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को सीएम नीतीश के सबसे खास मंत्री बिजेंद्र यादव ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करते ही बिजेंद्र यादव ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया। बिजेंद्र यादव ने यह भी साफ कर दिया है कि शराबबंदी कानून हटेगा या लागू रहेगा। बिजेंद्र यादव ने शराबबंदी को लेकर कहा कि शराबबंदी कानून बिहार में आगे भी पूर्ण रुप से जारी रहेगा।
गड़बड़ियों को करेंगे ठीक
उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे...समीक्षा करेंगे और गड़बड़ियों को ठीक करेंगे। बता दें कि, बिजेंद्र प्रसाद यादव जेडीयू कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं। बिजेंद्र यादव के बयान से साफ है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगी। यही नहीं अवैध शराब के धंधे करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।