Bihar Congress : बिहार की महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ने की शुरू हुई अनोखी पहल, 'महिला की बात कांग्रेस के साथ' में हर प्रखंड में होगा आयोजन, विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा दांव
Bihar Congress : कांग्रेस ने बिहार में महिलाओं को अपने साथ जोड़कर विधानसभा चुनाव में बड़ी रणनीति के साथ एनडीए को घेरने की पहल की शुरुआत की है. 'महिला की बात कांग्रेस के साथ' अभियान राज्य के हर प्रखंड में होगा.

Bihar Congress : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अब राज्य में महिलाओं को अपनी पार्टी से जोड़ने की मुहिम शुरू कर रही है. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में 'चर्चा महिला की बात कांग्रेस के साथ' का पोस्टर जारी किया गया. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, विधायक प्रतिमा दास आदि ने 'चर्चा महिला की बात कांग्रेस के साथ' का पोस्टर जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महिलाओं के लिए बिहार सरकार योजना बना रही है, बावजूद इसके राज्य में अपराध भ्रष्टाचार हावी है. कांग्रेस अब महिलाओं से उनके पास जाकर संवाद करेगी.
वहीं अलका लांबा ने कहा कि महिला शिविर की शुरुआत आज से हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर हम लोग घोषणा नहीं न्याय पत्र तैयार कर रहे हैं. इसी क्रम में महिला की बात कांग्रेस के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. 20 अप्रैल को इसकी शुरुआत होगी. हर पंचायत और प्रखंड में ये बैठक होगी. इसके तहत हम लोग तमाम आधी आबादी में मिलेंगे और चर्चा करेंगे. इसमें , जीविका दीदी , आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोईया ऐसे तमाम महिलाओं के साथ चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो महिलाओं को ठगा है उसे न्याय दिलाने का काम कांग्रेस कांग्रेस करेगी. मजबूती के साथ बिहार की भ्रष्ट सरकार को महिला कांग्रेस घेरने का काम करेगी . उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार में महिलाओं के साथ जो अन्याय हुआ है उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.
पीएम मोदी पर भड़की
लांबा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार हुआ लेकिन उसकी जांच नहीं हुई. हमारी सरकार आएगी तो हर क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के मानदेय को बढ़ाने का काम करेगी. हम लोगों ने बिहार के 2 जिलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने का काम किया है.