नमो भारत ट्रेनों में मना सकेंगे बर्थडे और कर सकेंगे प्री-वेडिंग शूट, यात्रा के अलावा अब रेलवे की अनोखी पहल

Namo Bharat - फोटो : news4nation

Namo Bharat :  नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब आम लोग भी नमो भारत ट्रेनों और स्टेशनों को अपने निजी समारोहों और खास पलों के लिए बुक करा सकेंगे। इसमें बर्थडे सेलिब्रेशन, प्री-वेडिंग शूट, छोटे निजी कार्यक्रम और मीडिया/फोटोग्राफी से जुड़े शूट शामिल होंगे। NCRTC की नई पॉलिसी के तहत व्यक्ति, इवेंट ऑर्गनाइज़र और मीडिया कंपनियां स्टैटिक (खड़ी) या रनिंग नमो भारत ट्रेन कोच को बुक कर सकेंगे। दुहाई डिपो में स्टैटिक शूट के लिए एक मॉक-अप कोच भी उपलब्ध कराया गया है।


5,000 रुपये प्रति घंटे से शुरुआत

NCRTC ने बताया कि बुकिंग की दर ₹5,000 प्रति घंटे से शुरू होती है। इसके साथ साज-सज्जा (डेकोरेशन) या सामान लगाने और उतारने के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाएगा। कॉर्पोरेशन के अनुसार, नमो भारत के अत्याधुनिक इंटरनेशनल डिजाइन वाले कोच फोटोग्राफी, कंटेंट शूट और छोटी निजी मीटिंग्स के लिए बेहद आकर्षक माहौल प्रदान करते हैं। लोग गाइडलाइंस के अनुसार सिंपल डेकोरेशन भी कर सकेंगे।


सुबह 6 से रात 11 बजे तक ही सेलिब्रेशन

सभी निजी कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच ही आयोजित किए जा सकेंगे। NCRTC ने स्पष्ट किया कि इन आयोजनों के कारण ट्रेन संचालन या यात्रियों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। सभी शूट और कार्यक्रम NCRTC के स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में होंगे, ताकि सुरक्षा मानकों और ऑपरेशनल प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जा सके।


दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर में लोगों को मिलेगा अनोखा विकल्प

आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ साउथ जैसे प्रमुख स्टेशनों के चलते यह पहल दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर के यात्रियों और स्थानीय लोगों को निजी कार्यक्रम मनाने के लिए एक जानी-पहचानी लेकिन अनोखी जगह प्रदान करेगी। फिल्म और मीडिया प्रोजेक्ट्स के लिए अलग पॉलिसी भी तैयार 


NCRTC ने बताया कि नमो भारत की ट्रेनों और स्टेशनों पर फिल्म शूट, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन और अन्य विजुअल प्रोजेक्ट्स के लिए भी विस्तृत लोकेशन हायरिंग पॉलिसी तैयार कर ली गई है।