70TH BPSC: आधी रात को BPSC आंदोलन में पहुंचे पप्पू, जानिए किस कोचिंग माफिया पर साधा निशाना, दिलीप जायसवाल को लेकर कह दी बड़ी बात

70TH BPSC: पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी 70वीं के अभ्यर्थियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आधी रात को पप्पू यादव धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पप्पू ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ी बात कही है।

Pappu Yadav
70TH BPSC - फोटो : Reporter

70TH BPSC: पटना के गर्दनीबाग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 7 दिनों से धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थी का सत्याग्रह जारी है। वहीं कई अभ्यर्थी आमरण अनशन के कारण बीमार भी पड़ गए हैं। वहीं बीते दिन यानी सोमवार की देर रात करीब 12 बजे पप्पू यादव गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे और छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने अभ्यर्थियों से क्वेश्चन पेपर पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं।

बीजेपी नेताओं से बातचीत का आश्वासन

पप्पू यादव ने छात्रों को बताया कि उनकी बात बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से हुई है। उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से हमारी सहमति है, लेकिन हम गठबंधन में हैं। कोशिश करेंगे कि छात्रों की मांग मानी जाए।" साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि दिलीप जायसवाल के लौटने पर उनसे मुलाकात करें।

परीक्षा रद्द की मांग

पप्पू यादव ने दोबारा परीक्षा की मांग करते हुए कहा, "यदि एक-दो दिनों में परीक्षा रद्द नहीं हुई तो मैं भी छात्रों के साथ बीपीएससी कार्यालय के सामने धरने पर बैठूंगा। सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा बढ़ेगी। पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित की जानी चाहिए, वरना यह लाखों छात्रों के साथ अन्याय होगा।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में सरकार, प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं। इससे चार लाख से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं।

बीपीएससी चेयरमैन पर गंभीर आरोप

धरने में शामिल गुरु रहमान, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के शिक्षक हैं, ने बीपीएससी के चेयरमैन और सचिव पर निशाना साधते हुए उन्हें "झूठा और रंगा सियार" बताया। उन्होंने कहा, "पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच हो और सभी दोषियों को सजा मिले। आयोग को छात्रों की मांग मानते हुए परीक्षा दोबारा आयोजित करनी चाहिए।"

छात्रों के साथ शिक्षकों का समर्थन

गुरु रहमान ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि छात्रों को चिह्नित करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, "पुलिस के पास इतने छात्रों को रखने की जगह नहीं है। अगर जेल जाने की बात आएगी, तो पहले मैं जेल जाऊंगा।"

शांति और समाधान की अपील

गुरु रहमान ने छात्रों से शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखने की अपील करते हुए कहा, "अगर आयोग री-एग्जाम कराएगा, तो छात्र बजरंगबली के मंदिर में जाकर पूजा करेंगे और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे।" वहीं धरनास्थल पर छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बीपीएससी पर कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष परीक्षा की मांग दोहराई।

Editor's Picks