Baba Siddique: 'महाराष्ट्र में महाजंगलराज'... बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गरमाई बिहार की सियासत, BJP पर भड़के पप्पू यादव...
Baba Siddique: बिहार के लाल, मुंबई के प्रमुख NPC नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिससे पूरे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सदमे की लहर दौड़ गई है। शनिवार रात खेर नगर में यह घटना उस समय हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर थे। हमलावरों ने उन पर गोली चलाई, और उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सिद्दीकी की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। वहीं पप्पू यादव ने भी इस मामले में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
पूर्व मंत्री की हत्या महाजंगलराज का शर्मनाक प्रमाण
पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला भी बोला है। पप्पू यादव ने लिखा है कि," महाराष्ट्र में महाजंगलराज"...Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण !
बीजेपी सरकार में अपने दल के नेता भी सुरक्षित नहीं
उन्होंने आगे लिखा कि, बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा?। पप्पू यादव ने बीजेपी सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि जिस राज में नेता सुरक्षित नहीं हैं उनके राज में आम लोगों का क्या होगा, आम लोग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे।
बिहार की सियासत गरमाई
बता दें कि, बाबा सिद्दीकी का पैतृक गांव बिहार का गोपालगंज हैं। उनके मौत के बाद बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सियासत भी सातवे आसमान पर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर दुख जताते हुए एनडीए सरकार को घेरा है। तेजस्वी ने ट्विट कर लिखा है कि,"महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है। परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत। महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे"?