Wakf Amendment Bill : वक्फ बोर्ड संशोधन बिल ने खुद को सेकुलर बतानेवाले नेता का किया पर्दाफाश, जनता चुनाव में देगी जवाब, तेजस्वी ने किया नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
Wakf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने वाली जदयू पर तेजस्वी ने बड़ा हमला किया है। तेजस्वी ने कहा कि खुद को सेकुलर बतानेवाली पार्टी और उनके नेता का अब पर्दाफाश हो गया है। अब बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

Patna - संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने के बाद अब इसकी सबसे बड़ी परीक्षा बिहार में होनी है कि इस बिल का कितना फायदा राजनीतिक दलों को मिलेगा। हालांकि अभी इसमें सात महीने का समय बाकी है। लेकिन आज जिस तरह से संसद में बिल को जदयू ने अपना समर्थन दिया। उसके बाद राजद हमलावर हो गई है। तेजस्वी यादव ने सीधे सीधे कह दिया है कि बिहार में खुद को सेकुलर नेता बतानेवाले का पर्दाफाश हो गया है। साथ ही सेकूलर पार्टी की सच्चाई भी सामने आ गई है।
तेजस्वी ने बताया कि हमलोगों ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का दोनों सदनों में कड़ा विरोध किया। लेकिन कुछ सेकुलर पार्टियां और सेकूलर नेताओं का पर्दाफाश हुआ है। जिन लोगों ने बिल का समर्थन किया, उनको बिहार का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।
वक्फ बिल को लेकर जदयू में मतभेद को लेकर तेजस्वी ने तंज किया, अभी जो इस पार्टी को चला रहे हैं, वह भाजपा वाले हो गए हैं। मैं तो कहूंगा कि जो समाजवादी इस पार्टी में बचे हैं, उन्हें इसको लेकर कड़ा स्टैंड लेना चाहिए
बता दें कि बिहार में 17 परसेंट मुसलमानों की आबादी है। जिसमें एक बड़ा तबका जदयू को समर्थन करता रहा है। ऐसे में इस साल के अंत में होनेवाले बिहार चुनाव में वक्फ संशोधन बिल बड़ा मुद्दा बन सकती है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार