Rahul Gandhi in Bihar : राहुल गांधी के बिहार आगमन के 48 घंटे पूर्व पटना में हुई बड़ी कार्रवाई, सख्त एक्शन से कांग्रेस को झटका
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी बिहार आ रहे हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एक दिवसीय दौरे पर 18 जनवरी को पटना आएंगे लेकिन उसके पहले ही जिला प्रशासन की ओर से एक सख्त कार्रवाई की गई है.
Rahul Gandhi in Bihar : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी के 18 जनवरी के बिहार दौरे के पूर्व पटना में बड़ी कार्रवाई हुई है. पटना जिला प्रशासन ने गुरुवार को पटना ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए सख्त एक्शन लिया है. राहुल के एक दिवसीय पटना दौरे को लेकर शहर में उनके स्वागत के लिए कई बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.
हालाँकि जिला प्रशासन के आदेश पर नगर निगम ने राहुल गांधी के आगमन से पूर्व स्वागत में लगाए गए पोस्टरों को हटा दिया है. नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि जिला प्रशासन से निर्देश मिला है जितने भी सरकारी होडिंग पर राहुल गांधी का पोस्टर लगा था या गोलंबर पर पोस्टर लगे थे सभी को हटाना है.
दरअसल, पटना में कई जगहों पर बिहार सरकार की योजनाओं को दर्शाने वाले बैनर, होर्डिंग और पोस्टर लगे हैं. राहुल के स्वागत में लगाए गए बैनर, होर्डिंग आदि को कई जगहों पर उन सरकारी बैनर, होर्डिंग के ऊपर ही लगा दिया गया था. अब जिला प्रशासन ने इसके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है. नगर निगम के कर्मियों ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से लगाए गए ऐसे बैनर, होर्डिंग को त्वरित कार्रवाई करते हुए हटा दिया.
पोस्टर लगाने से यातायात बाधित
इतना ही नहीं कई ऐसी जगहों पर भी कांग्रेस के बैनर, होर्डिंग लगाए गए हैं जो शहर के व्यस्ततम चौराहे हैं. नगर निगम के कर्मियों ने कहा कि ऐसे कई गोलंबर पर पोस्टर लगाए गए हैं जिससे यातायात बाधित होता है. इसलिए इन जगहों से भी पोस्टर हटाए गए हैं. वहीं राहुल गांधी के आगमन के 48 घंटे पूर्व हटाए गए इन पोस्टरों को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
क्यों आ रहे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना में होंगे. वे संविधान की रक्षा विषय पर आधारित एक सम्मेलन में बापू सभागार में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे और बिहार कांग्रेस के नेताओं से बातचीत करेंगे. लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार राहुल गाँधी बिहार आ रहे हैं. एक दिवसीय दौरे के दौरान, राहुल गांधी बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. वे वहां एक नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और एक नवीनीकृत ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे, जिसका नाम क्रमशः उनकी दादी इंदिरा गाँधी और उनके पिता राजीव गाँधी के नाम पर रखा गया है.
नरोत्तम की रिपोर्ट