Bihar By Election: बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर हो रहे उप चुनाव में ये 6 प्रत्याशी पीछे हटे, वापस लिया नामांकन
बिहार में बेलागंज, तरारी, रामगढ़ और इमामगंज विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं. नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.
Bihar By Election: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. आज 30 oct को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी. नाम वापसी के बाद चारों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 38 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं . बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है. चुनाव आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
दो विस क्षेत्रों में एक भी कैंडिडेट ने वापस नहीं लिया नामांकन
तरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वही रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. इमामगंज रिजर्व सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि बेलागंज में 14 उम्मीदवार हैं . तरारी विधायक विधानसभा क्षेत्र में नीलू देवी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), अजीत राय (निर्दलीय), चंदकांता देवी (निर्दलीय), एवं संजय कुमार शर्मा निर्दलीय ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भूरेलाल राजभर (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) तथा विनीत मौर्य निर्दलीय ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. जबकि बेलागंज एवं इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं किया है. इन क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान है, जबकि 23 तारीख को मतगणना होगा.