Bihar Bypoll Election: उपचुनाव में 6 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द,6 ने नाम लिए वापस, अब मैदान में 38 महारथी, आरपार की लड़ाई

बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस प्रक्रिया के बाद 38 प्रत्याशी चुनाव प्रचार में रह जायेंगे. इससे पहले इस उपचुनाव को लड़ने के लिए कुल 50 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.

आरपार की लड़ाई
आरपार की लड़ाई- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Bypoll Election: बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस प्रक्रिया के बाद, कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं।इन उपचुनावों के लिए पहले कुल 50 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 6 उम्मीदवारों को नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिया गया और अन्य 6 ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रकार, अंतिम रूप से 38 उम्मीदवार ही चुनावी लड़ाई में बने हुए हैं।

उपचुनाव चार विधानसभा सीटों पर हो रहे हैं उनमें तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ हैं। इन चार सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बेलागंज: यहां सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्य प्रतिद्वंद्वी राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह और जदयू की मनोरमा देवी शामिल हैं।

रामगढ़: इस सीट पर केवल 5 उम्मीदवार हैं, जिसमें राजद  के अजीत कुमार सिंह प्रमुख हैं।

इमामगंज: यहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पत्नी दीपा कुमारी और राजद  के रोशन मांझी मुख्य मुकाबले में हैं।

तरारी: सीपीआई एमएल के राजू यादव और भाजपा के विशाल प्रशांत इस सीट पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

यह उपचुनाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का एक महत्वपूर्ण पूर्वाभ्यास माना जा रहा है। NDA और महागठबंधन दोनों के लिए यह नाक की लड़ाई बना हुआ है। चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

बहरहालबिहार विधानसभा उपचुनाव में अब कुल 38 उम्मीदवार मैदान में बचे हुए हैं।

Editor's Picks