Bihar News: लालू- राबड़ी राज का सीएम नीतीश ने ऐसा सच किया पर्दाफाश कि तेजस्वी के उड़ जाएंगे होश, 2005 के पहले राजद ने बिहार में किया था....

पटना के गांधी मैदान में 29 नवंबर से एग्रो बिहार-2024 की शुरुआत हुई.इसका निरीक्षण सीएम नीतीश ने किया है. इस अवसर पर सीएम नीतीश ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए बहुत कुछ कह दिया।

BIHAR NEWS
लालू- राबड़ी राज का सीएम नीतीश ने ऐसा सच किया पर्दाफाश - फोटो : Reporter

Bihar News: Agro Bihar 2024: पटना के गांधी मैदान में आज से 2024 राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का आयोजन किया जा रहा है. 29 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2024 तक इस मेले में सहकारिता विभाग द्वारा योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल्स लगाए गए हैं.आज यानी शनिवार को इसका निरीक्षण सीएम नीतीश कुमार ने किया है. कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय भी सीएम के साथ रहे. इस अवसर पर सीएम नीतीश ने लालू राबड़ी शासन पर जमकर प्रहार किया.

 नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में कृषि यंत्र मेले के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सब कुछ जो हो रहा है वह मेरा किया हुआ है पहले कुछ नहीं था पहले क्या था या आप लोग भी देख लीजिए आप लोगों की उम्र कम है लेकिन पता कर लीजिए और आप लोग भी भूलिएगा नहीं कि हम क्या-क्या काम कर रहे हैं पहले कुछ नहीं था हम मेला लगाने का काम किया हम किसानों के लिए काम किया सब कुछ हम कर रहे हैं. नीतीश ने लालू- राबड़ी का नाम लिए बिना कहा कि सब कुछ जो हो रहा है वह मेरा किया हुआ है पहले कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि  2005 के पहले राजद ने बिहार में किया था इसका पता कर लीजिएगा. 

सीएम ने कहा कि आज तक जो नहीं हुआ बिहार में वह हमने किया. उन्होंने कहा किसानों के लिए जो यह मेले का शुभारंभ किया गया वह हमने किया था और अब सब कुछ अच्छा से हो रहा है. आप लोग देख लीजिए आप लोगों को भी याद रखना चाहिए कि हमने क्या-क्या बिहार के लिए किया है .

नीतीश कुमार ने एक प्रश्न 'आपका काम कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है' पर उन्होंने कहा कि किसको पसंद नहीं आया आ रहा है बताओ, आप लोग भी घूम-घूम को देख लीजिए अच्छा रहेगा.

इस अवसर पर कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जो कृषि मेला लगा है उसमें आप देख रहे हैं किसानों के लिए किस तरीके से सरकार कर रही है हमारी सरकार राज्य में कर रही है केंद्र की सरकार मोदी सरकार केंद्र से कर रही है और किसानों को 50% के छूट पर यहां यंत्र मिल रहा है आप देख लीजिए किस तरीके से बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए काम हुआ है.

 उन्होंने कहा कि हम लोग किसानों के भलाई के लिए तत्पर हैं लगातार किसानों के लिए हम लोग काम करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस बात को लेकर आगे भी देखेगी किसानों के लिए क्या-क्या और कार्यक्रम बनाया जाए और इस मेले से किस छूट उठाएं यही हमारी उनसे अपील है 

बता दें  पटना के गांधी मैदान में 29 नवंबर से  एग्रो बिहार-2024 की शुरुआत हुई. यहां सहकारिता विभाग के स्टॉलो पर विभाग की विभिन्न योजनाओं / कार्यक्रमों यथा अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना, आधारभूत संरचना (गोदाम / राईस मिल निर्माण), पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, पैक्स में पेट्रोल/डीजल आउटलेट की स्थापना, पैक्सों में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र की स्थापना, पैक्स का मल्टी सर्विस सेन्टर के रूप में विकास, पैक्सों में कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना, राज्य सहकारी बैंक लि० के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.इन स्टॉलों पर सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. Micro ATM के माध्यम से डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दिये जाने संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है. 

मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली विभिन्न कृषि उपकरणों को प्रदर्शित किया गया है. साथ ही ड्रोन तकनीक के माध्यम से कीटनाशक इत्यादि के छिडकाव के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मेले में राज्य के प्रत्येक जिलों से 10 पैक्स प्रबंधकों एवं अध्यक्षों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

रिपोर्ट- अभिजीत सिंह

Editor's Picks