Bihar News -क्राइम बुलेटिन जारी करने पर सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा कभी अन्ने मार्ग से होती थी फिरौती की वसूली

Bihar News -राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान वे पूर्णिया पहुँचे। जहाँ उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार

तेजस्वी पर पलटवार
तेजस्वी पर पलटवार- फोटो : अंकित

Bihar News -  लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान वे  पूर्णिया पहुँचे। जहाँ उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो अन्ने मार्ग से अपहरण की फिरौती वसूली जाती थी। 

कम से कम ऐसी घटनाओं पर आज प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। अपराधी पकड़े जा रहे हैं और कानून अपना काम कर रहा है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी करें तो सबसे पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल का जरूर बुलेटिन जारी करें। राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार उपचुनाव और झारखंड के चुनाव पर कहा कि एनडीए भारी बहुमत से जीत रही है।

 बिहार के चारों विधासभा सीटों पर एनडीए का जीत होना तय है। वही कहा की झारखंड में भी एनडीए की सरकार बन रही है। दूसरी ओर पूर्णिया के सांसद द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोधी को बयान देने का पूरा हक है।  लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी करना कहीं से उचित नहीं है। इससे बचना चाहिए। 

पूर्णिया से अंकित झा की रिपोर्ट

Editor's Picks