लॉरेंस विश्नोई को धमकी देकर बुरे फंसे पप्पू यादव...पत्नी ने भी साथ छोड़ा ! कांग्रेस MP रंजीत रंजन का सांसद पति 'पप्पू' से कोई वास्ता नहीं, बोलीं -हम तो....
पप्पू यादव, जो पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं, और उनकी पत्नी रंजीत रंजन, जो कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं, के बीच सार्वजनिक रूप से मतभेदों का खुलासा हुआ है।
Pappu Yadav Ranjeet Ranjan Lawrence Bishnoi Kahani : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनकी पत्नी कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के बीच मतभेद तब सार्वजनिक हो गए जब रंजीत रंजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वे दोनों पिछले डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक विचार और करियर भी अलग हैं।
सांसद पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस की राज्यसभा रंजीत ने कहा कि उनके और पप्पू यादव के राजनीतिक करियर में भी काफी अंतर है। रंजीत ने यह भी स्पष्ट किया कि पप्पू यादव द्वारा दिए गए बयानों का उनके या उनके बच्चों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि यह सब कानून-व्यवस्था का मामला है और सरकार को इसे देखना चाहिए।
बता दें पप्पू यादव ने हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा मिली धमकियों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, रंजीत ने इस मामले को अपने परिवार से अलग रखा। रंजीत के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में कई चर्चाएँ शुरू कर दी हैं। कुछ लोग इसे संभावित तलाक या पारिवारिक विवाद के संकेत के रूप में देख रहे हैं।
रिपोर्ट- विवेकानंद