Bihar News: आज जमुई आएंगे पीएम मोदी , जनजातीय गौरव दिवस समारोह का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी आज खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल , मुख्यमंत्री नीतीश भी उपस्थिति रहेंगे.

आज जमुई आएंगे पीएम मोदी
आज जमुई आएंगे पीएम मोदी- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 नवंबर को जमुई आएंगे। पीएम मोदी खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर राज्यपाल , मुख्यमंत्री , जनजातीय कार्य मंत्री उपस्थिति रहेंगे.

देश में जनजातीय समुदाय के विकास के लिए केंद्र सरकार बड़ी पहल करने जा रही है.  शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आर्थिक अवसर और सांस्कृतिक संरक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 नवंबर को जमुई से "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के तहत अभियान की शुरुआत करेंगे, कटिहार डीएम मनीष कुमार मीणा ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार के 82 पंचायत में इसको लेकर विशेष शिविर लगाकर जनजातीय समुदाय के लोगों को तमाम योजना से जोड़ा जाएगा।

Editor's Picks