Bihar News -कांग्रेस को जिहादी कहने पर तारिक अनवर ने गिरिराज सिंह पर किया पलटवार, कहा योगी की तर्ज पर सीएम बनना चाहते हैं केन्द्रीय मंत्री

Bihar News - कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि योगी के प्रमोशन को देख कर गिरिराज सिंह उनके तर्ज पर इस तरह के बयान देकर अपने लिए बिहार मे भविष्य के मुख्यमंत्री की विसात बिछाने की क

गिरिराज सिंह पर पलटवार
गिरिराज सिंह पर पलटवार - फोटो : श्याम

Bihar News - कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा कांग्रेस को जेहादी कांग्रेस कहने और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर अलगावाद की भाषा बोलने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा की गिरिराज सिंह उनके अच्छे मित्र हैं।

 इसलिए उन्हें लगता है कि योगी के प्रमोशन को देख कर गिरिराज सिंह उनके तर्ज पर इस तरह के बयान देकर अपने लिए बिहार मे भविष्य के मुख्यमंत्री की विसात बिछाने की कोशिश कर रहे हैं ।  जहां तक कांग्रेस को जिहादी कांग्रेस की बात है तो पूरे देश को पता है की कांग्रेस का इतिहास आपसी सौहार्द का रहा है। 

 कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दिया है। कटिहार सांसद ने कहा कि  भाजपा के कोई नेता देश के लिए अगर कुर्बानी दिया है तो उसका नाम बताएं । उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश का हिंदू डरने लगा है जब कि सच तो ये है कि आप अल्पसंख्यक समाज को ऐसे नेता अब इस तरह के बयान देकर बहुसंख्यकों से डरा रहे हैं।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 


Editor's Picks