Bihar News - कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत मुंगेर पहुंचे तेजस्वी ,नीतीश सरकार को जमकर सुनाई खड़ी खोटी
Bihar News - बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में सिर्फ एक मुखौटा है। सरकार तो नीतीश कुमार के बाद इर्द गिर्द लोग और अधिकारी सरकार चला रहे है ।
Bihar News - बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं। अपने यात्रा के दौरान वे मुंगेर पहुंचे । जहां अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से करेगें सीधा संवाद । मुंगेर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला ।
‘सरकार चला रहे अधिकारी’
अपने बयान में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में सिर्फ एक मुखौटा है। सरकार तो नीतीश कुमार के बाद इर्द गिर्द लोग और अधिकारी सरकार चला रहे है । नीतीश कुमार 20 साल तक शासन कर चुके है अब उनका कोई विजन नहीं है । अब वे थक चुके है उनको मुखौटा बना कुछ अधिकारी सिर्फ अपनी जेब गर्म कर रहे है । तेजस्वी यादव ने कहा कि पेपर लीक मामले में हर बार एक ही जिले का नाम क्यों आता है और आज तक किसी पे कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई । लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा , माफिया के साथ मिल सरकार चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम पर 225 करोड़ रूपए खर्च होगें
शिक्षा माफिया का बोलबाला है । कौन सरकार चला रहा माफिया ही सरकार चला रही है । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम पर 225 करोड़ रूपए खर्च होगें। ये किसका पैसा। अपने ही जनता मालिकों से मिलने के लिए इतना पैसा खर्च किया जाएगा । तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देगें और इस सरकार को भी मजबूर कर देंगे कि वे 200 यूनिट बिजली फ्री दे ।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट