CM Nitish Delhi Visit : पीएम मोदी के बिहार से जाते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए हुुए रवाना, सियासी हलचल तेज...

CM Nitish Delhi Visit : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अचानक से सीएम नीतीश के दिल्ली जाने से बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है।

CM Nitish
Nitish Kumar left for Delhi- फोटो : Reporter

CM Nitish Delhi Visit : प्रधानमंत्री मोदी 48 घंटे के अंदर दूसरी दफे बिहार पहुंचे हैं. पीएम मोदी 13 तारीख को दरभंगा में थे. आज 15 नवंबर को जमुई में जनजातीय गौरव सम्मान सम्मेलन में शिरकत किए। वहीं पीएम मोदी के बिहार से जाते ही सीएम नीतीश भी दिल्ली के लिए  रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश जमुई में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जमुई से वापस आने के बाद सीएम नीतीश दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी के साथ उनके करीबी मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे। वहीं सीएम नीतीश के अचानक दिल्ली जाने से बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई।

बता दें कि, जमुई में पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अब ऐसी गलती नहीं होगी। जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, '' मैं फिर से एक बात बता देता हूं. हम लोग सब दिन के लिए इनके(BJP) साथ रहेंगे. बीच में गलती हुई, बीच में गलती कर दिया हम ही लोगों के यहां का कुछ लोग, हम लोगों ने अब तय कर लिया है कि कहीं नहीं जाएँगे. हम लोग तो अटल बिहारी वाजपेई के साथ थे. उनकी सरकार में थे. बीच में बेमतलब का काम इधर-उधर का कर दिया सब, अब यह संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि, अब कभी नहीं इधर-उधर जाएंगे. 1995 से हम लोग साथ हैं, तब से साथ काम कर रहे हैं. अब हम लोग इधर-उधर नहीं जाएंगे. पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे. पीएम मोदी पूरे देश का काम कर रहे हैं और बिहार के लिए भी काफी कुछ किया है.ये जहां कहीं भी जाते हैं और भी कुछ करवा देते हैं. इनका स्वागत है,अभिनंदन है.'' CM नीतीश बार-बार अपनी गलती स्वीकार कर रहे थे, इस दौरान मंच पर बैठे प्रधानमंत्री मुस्कुरा रहे थे।  

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks