Bihar Politics: चिराग पासवान की आगामी 28 नवंबर वाली रैली स्थगित, लोजपा के स्थापना दिवस पर होनी थी रैली

26 नवंबर से 3 दिसंबर तक बिहार में पंचायत स्तर पर पैक्स चुनाव को लेकर चिराग पासवान की आगामी 28 नवंबर वाली रैली स्थगित कर दी गई है. लोजपा के स्थापना दिवस पर पटना के गांदी मैदान में रैली होनी थी.

Chirag Paswan upcoming rally on November 28 postponed- फोटो : symbolic

Bihar Politics: चिराग पासवान की आगामी 28 नवंबर वाली रैली स्थगित कर दिया गया है. लोजपा के स्थापना दिवस पर  28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली होने वाली थी. रैली को लेकर जोरदार तैयारी महीनों चल रही थी. 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक बिहार में पंचायत स्तर पर पैक्स चुनाव होना है. इसलिए रैली रद्द की गई है.

 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 2025 के राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत  28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित करने वाली थी. 

अप्रैल-जून के संसदीय चुनावों में, चिराग की लोजपा (रामविलास) ने एनडीए के सहयोगी के रूप में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और उन सभी पर जीत हासिल की, जिसमें सहयोगी के रूप में जेडी(यू) भी शामिल थी.

रिपोर्ट- देवांसु प्रभात