Shravani Fair 2025 - बाबा धाम में वीआईपी इंट्री पर झारखंड सरकार ने कर लिया बड़ा फैसला, शीर्घ दर्शनम को लेकर भी आया नया अपडेट

Shravani Fair 2025 - श्रावणी मेले को लेकर झारखंड सरकार ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पर्यटन विभाग ने कहा कि इस बार कांवरियों को परेशानी से बचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

Shravani Fair 2025 - बाबा धाम में वीआईपी इंट्री पर झारखंड सर

Ranchi – आगामी   11 जुलाई से श्रावणी मेला आरंभ हो रहा है। झारखंड के सबसे बड़े आयोजन में शामिल श्रावणी मेले को लेकर सरकार ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। झारखंड सरकार ने साफ कर दिया  है कि बाबाधाम देवघर में किसी भी वीआईपी इंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी। मतलब कि आम कांवरियों की  तरह उन्हें कतार में लगकर जाना होगा। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।

बता दें कि झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने देवघर सर्किट हाउस में राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बाबाधाम में इस बार किसी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम पर भी रोक लगाने का आदेश है। 

बताया गया कि रविवार और सोमवार को सावन महीने में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो जाती है। इस कारण आम श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसलिए शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था सप्ताह में दो दिन नहीं रहेगी।

कांवरियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
 पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेकर सुल्तानगंज (भागलपुर, बिहार) से देवघर (झारखंड) पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए इस बार श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ जलार्पण की सुविधा उपलब्ध करना झारखंड सरकार और देवघर जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. 

मंत्री ने कहा कि तैयारियों को लेकर कहा कि लगभग 90 से 95% काम पूरा हो गया है. पर्यटन विभाग का यह प्रयास है कि हर बार से और बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को दी जाएं। उसी अनुरूप सभी विभाग तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।

कड़ी सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था प्राथमिकता-मंत्री

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी जाएगी. पूरे सावन महीने के दौरान देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहे।

बता दें कि बैजनाथ धाम में वीआईपी इंट्री के लिए अलग से व्यवस्था है, जिसके लिए पांच सौ रुपए शुल्क निर्धारित है। सामान्य दिनों में वीआईपी इंट्री चालू रहती है।