BIHAR POLITICS : अगुवानी सुल्तानगंज में पीपा पुल लगाने को लेकर जगी आस, विधायक डॉ संजीव कुमार के पहल पर पुल निर्माण निगम ने लिया संज्ञान

BIHAR POLITICS : जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने भागलपुर अगुवानी के बीच पीपा पुल बनाने को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को पत्र लिखा था. जिसके बाद लोगों में अब पुल बनने की आस जगी है...पढ़िए आगे

पीपा पुल बनने की जगी आस - फोटो : SOCIAL MEDIA

KHAGARIA : परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने पुल निर्माण निगम के एम डी को अगुवानी सुल्तानगंज में पीपा पुल लगाने को लेकर पत्र लिखा है। विधायक ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा की अगुवानी सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर पुल विगत दस वर्षो से निर्माणाधीन है। इसे बनने में चार साल से ज्यादा समय लगने कि संभावना है। इस बीच पुल तीन बार गिर भी चुका है।

लिखा की आपसे आग्रह करता हूं कि तत्काल नया पीपा पुल या पटना हाजीपुर गंगा सेतु पुल के बीच पीपा पुल जो उपयोग में नही है, उसे अगर अगुवानी सुलतानगंज गंगा के बीच पीपा पुल को लगा दिया जाता है तो छोटी गाडियों और आमजनों को आवाजाही करने में सहूलियत होगी और आम जनता के बीच जो आक्रोश है वह भी कम हो जाता। 

ज्ञात हो कि दोनों और सम्पर्क पथ का कार्य अंतिम चरण में है। पीपा पुल लग जाने से आए दिन होने वाली नाव दुर्घटना से बचाव होगा और अनुपयोगी पीपा पुल का उपयोग होने लगेगा। इससे दस साल से प्रतीक्षारत लाखों लोग निर्माणधीन पुल निर्माण कि अवधि में पीपा पुल का उपयोग कर सकेंगे और उनके चेहरे पर खुशियां आयेगी।

विदित हो की पुल निर्माण के एम डी ने विधायक डॉ संजीव कुमार के पत्र के आलोक में पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर विभागीय स्तर से मार्गदर्शन मांगा है। ताकि पीपा पुल का कार्य आरंभ किया जा सके ताकि लोगों जाने आने में तत्काल सहूलियत होगी। विदित हो की विधायक डॉ संजीव अगुवानी सुल्तानगंज पुल को लेकर विधानसभा में अपने ही सरकार को कई बार कटघरे खड़ा किया है।