Bihar Politics: जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने राजनीतिक षड्यंत्र का किया खुलासा, लालू- तेजप्रताप को बड़ी राहत

Tejashwi Yadav

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित उनके बेटे तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के राऊज ऐवन्यू कोर्ट ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए लालू यादव सहित सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी। लालू यादव के वर्ष 2004 से 2009 तक देश के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को ग्रुप डी की नौकरी देने के बदले उनकी जमीन हड़पने के आरोप लगे थे। इसमें जमीन का हस्तांतरण बाद में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर किए जाने का आरोप है इसी मामले को लेकर के आज राऊज ऐवन्यू कोर्ट में सभी आरोपियों की पेशी थी कोर्ट ने लालू यादव तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव को जमानत दे दी है।

वहीं जमानत मिलने के बाद और विदेश से वापस आने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार मीडियाकर्मियों के सामने आए। उन्होंने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए राजनीतिक शक्तियों पर जमकर भड़ास निकाला। तेजस्वी यादव ने कहा कि, उन्होंने और उनके परिवार को राजनीतिक षड्यंत्र के द्वारा फंसाया गया है। उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उनके और उनके परिवार के साथ न्याय होगा।


तेजस्वी यादव ने कहा कि, जमानत  मिली है। "न्यायालय पर पूरा भरोसा है। राजनीतिक षड्यंत्र के हिसाब से मुकदमे किए जा रहे हैं, लेकिन इस केस में कोई दम नहीं है। न्यायालय जो है न्याय करेगी और हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार से एजेंसियों का दुरुप्रयोग किया जा रहा है देश की जनता देख रही है।

तेजस्वी ने कहा कि, हमे जनता की आदलत में भी न्याय मिलेगा और न्यायालय में भी न्याय मिलेगा। हमलोग पूरी तरह से संघर्ष करने वाले लोग हैं। हमलोग की जीत तय है। न्यायालय पर पूरा भरोसा है, केस औऱ मुकदमे में कोई दम नहीं है हमलोगों की जीत तय है। बता दें कि आज लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती सहित 9 आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे। वहीं कोर्ट ने सभी आरोपी को जमानत दे दी। इस मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। 

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट  

Editor's Picks