BIHAR POLITICS : एनडीए की बैठक पर राजद सांसद मीसा भारती के बयान पर मंत्री संतोष सुमन ने किया पलटवार, कहा महागठबंधन के टूट की करे चिंता
BIHAR POLITICS : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने राजद सांसद मीसा भारती पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा की एनडीए में कोई टूट नहीं है। उन्हें टूटते हुए महागठबंधन की चिंता करनी चाहिए।
मीसा भारती पर जोरदार हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA
PATNA : बिहार सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने एनडीए की बैठक पर राजद सांसद मीसा भारती की टिप्पणी को निरर्थक बताया और कहा कि बेटी के नाते वे भले ही केवल अपने पिता को बड़ा नेता मानें। लेकिन सार्वजनिक जीवन में वे बड़े नेता का मतलब नहीं समझती हैं।
उन्होंने कहा कि मीसा भारती एनडीए की नहीं, टूटते महागठबंधन की चिंता करें। डॉक्टर सुमन ने कहा कि एनडीए के सभी दलों के वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे और सभी चुनावी रणनीति और नेतृत्व के मुद्दे पर एकमत थे, यही राजद की परेशानी है।
मंत्री संतोष सुमन ने यह भी कहा कि एनडीए के पांच दलों- भाजपा, जेडी(यू), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेताओं ने अपने सुझाव दिए। जिनपर आगामी विधानसभा चुनाव में अमल किया जायेगा।