Bihar Politics - बिहार विधानसभा का चुनाव को लेकर सांसद पप्पू यादव ने दिया सुझाव, कहा कोई बने मुख्यमंत्री लेकिन राहुल गाँधी तय करें गठबंधन
Bihar Politics - पूर्णिया सांसद ने कहा कि बिहार की क्षेत्रीयों पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो, लेकिन गठबंधन को तय करने का नेतृत्व राहुल जी के हाथों में हो।
Purnia - आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। आगामी चुनाव को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाला 2025 का चुनाव गठबंधन के तहत ही होगा।
हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेने की जरूरत
पूर्णिया सांसद ने कहा कि बिहार की क्षेत्रीयों पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो, लेकिन गठबंधन को तय करने का नेतृत्व राहुल जी के हाथों में हो। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर किसी के पास लड़ने की ताकत है तो वह है राहुल और प्रियंका गांधी।
कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जरूरी है
इसीलिए बिहार में गठबंधन के नेतृत्व में चुनाव हो लेकिन उसका नेतृत्व कांग्रेस करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी बिहार में 15 जनवरी के बाद अपने संगठन के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पेपर लीक एक पर्याय बन गया है जिसे रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जरूरी है।
पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट