Bihar Politics:आरसीपी की 'आसा' नीतीश कुमार के लिए बनेगी निराशा, तेजस्वी या पीके से मिला सकते हैं हाथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले पार्टी को मजबूत करेंगे, फिर किसी पार्टी में जाने का निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पार्टी लिए सभी का दरवाजा खुला है.

आरसीपी सिंह के निशाने पर नीतीश- फोटो : Reporter
Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आप सब की आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी 2025 के बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है । अपने पैतृक आवास नालंदा के मालती में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी पार्टी पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी है उसके बाद मेरी पार्टी का दरवाज़ा सभी के लिए खुला है ।
विधानसभा चुनाव के लिए जिस भी पार्टी उनसे हाथ मिलाना चाहेगी वे तैयार है। उन्होंने राजद, प्रशांत किशोर से हाथ मिलाने के सवाल पर कहा की जो भी हाथ मिलाना चाहेगा उनसे साथ चुनाव लड़ेंगे । मेरे पार्टी के लिए सभी का दरवाजा खुला हुआ है ।
वहीं जदयू में रहते आरसीपी टैक्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों के निशाने पर मुख्यमंत्री हुआ करते थे पर लोग उन्हें बदनाम किया करते थे ।
रिपोर्ट-राज पाण्डेय
Editor's Picks