Bihar Politics: CM हाऊस में RJD की महिला विधायक भी पहुंच गई, बिहार में क्या खेला चल रहा है ?
Bihar Politics: एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए राजद की विधायक संगीता देवी सीएम आवास पहुंची है। संगीता देवी से जब पूछा गया कि आप भी बैठक में शामिल हो रही हैं। जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है।
Bihar Politics: बिहार की सियासत गरमाई हुई है। सीएम नीतीश के आवास पर एनडीए की बड़ी बैठक हुई। बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए के तमाम घटक दल के नेता सीएम आवास पर पहुंचे. हालांकि इस बैठक में एनडीए में शामिल पशुपति पारस को बुलावा नहीं गया .एनडीए के नेताओं के साथ सीएम नीतीश ने चुनावी मंथन किया. वहीं एनडीए की बैठक से तेजस्वी यादव को तब बड़ा झटका लगा जब राजद की एक बागी विधायक एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची.
दरअसल, एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए राजद की विधायक संगीता देवी सीएम आवास पहुंची. संगीता देवी से जब पूछा गया कि आप भी बैठक में शामिल हो रही हैं,तब उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होने जा रही हूं। बैठक में अभी जा रही हूं आगे देखा जाएगा। हालांकि संगीता देवी कुछ समय से राजद से नाराज चल रही हैं. वैसे सिर्फ संगीता देवी ही नहीं, बल्कि राजद-कांग्रेस के कई विधायक सत्ता पक्ष की तरफ चले गए हैं. जिनमें मोकामा से राजद विधायक नीलम देवी, सूर्यगढ़ा से विधायक प्रहलाद यादव, शिवहर से विधायक चेतन आनंद, बिक्रम से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौऱभ, कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने पाला बदल लिया है.
बता दें कि, राजद विधायक संगीता सिंह ने सीएम नीतीश के फ्लोर टेस्ट के बाद पार्टी से अलग होने का ऐलान कर दिया था। पार्टी से अलग होने के दौरान संगीता देवी ने कहा था कि, आरजेडी में दलितों को सम्मान नहीं मिल रहा है। इस कारण वो पार्टी से अलग हो रही हैं। तब माना जा रहा था कि संगीता देवी भी जदयू से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं हालांकि ऐसा नहीं हुआ। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि संगीता देवी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से चुनाव लड़ सकती हैं।