Bihar Politics: तेजप्रताप यादव के ट्वीट से फिर खलबली, साफ साफ लिख दिया, 25 का विधानसभा चुनाव करीब करीब इसी क्षेत्र से लड़ना तय !
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ट्विट ने प्रदेश की सियासत में गरमाहट ला दी है। तेजप्रताप यादव ने महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी एक बार फिर पेश की है।
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है। तेजप्रताप यादव ने बीते दिन वैशाली में एक कार्यक्रम के दौरान महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के ऐलान कर दिया। तेजप्रताप ने राजद की टिकट से उस महुआ सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा था कि महुआ में उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत काम किया है। उन्हें महुआ की जनता भी बुला रही है इसलिए वो इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं गुरुवार को तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर ट्विट कर अपनी दावेदारों को और मजबूती दे दी। तेजप्रताप यादव के इस ट्विट से खलबली मच गई है। इसके साथ ही महुआ से वर्तमान राजद विधायक मुकेश रौशन की परेशानी भी बढ़ गई है। तेजप्रताप के इस ट्विट से लगभग तय हो गया है कि अब वही महुआ से 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पार्टी की ओर से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
दरअसल, बीते दिन ट्विट कर तेजप्रताप यादव ने ट्विट कहा कि, "महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है...मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया.अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया। मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहता है"। तेजप्रताप यादव ने इसके साथ ही अपनी और तेजस्वी यादव की तस्वीर भी शेयर की थी।
गौरतलब हो कि जब तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया तब से ही राजद के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन फूट फूटकर रोने लगे थे। तेज प्रताप की यह घोषणा राजद के मुकेश रौशन के लिए बड़े झटके की भांति है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से तो लड़े थे लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी सीट बदल दी गई थी। तेज प्रताप यादव को हसनपुर से टिकट दिया गया था हालांकि वे जीत गए। लेकिन अब फिर से वे महुआ से चुनाव लड़ने की बात करने लगे हैं।