Bihar Teacher News: शिक्षकों का समय 10 से 4 करने के लिए बिहार विधानसभा में भारी बवाल, महिला शिक्षकों का निकटतम स्थान पर स्थानांतरन करने का मुद्दा भी उठा...
Bihar Teacher News: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भारी हंगामा देखने को मिल रहा है। शिक्षकों के मुद्दों पर भारी बवाल जारी है।
Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही जारी है। सदन के भीतर विपक्ष सरकार को घेर रही है तो वहीं सदन के बाहर शिक्षकों के मुद्दे पर भारी बवाल जारी है। दरअसल, AIMIM के इकलौते विधायक अख्तरुल ईमान बिहार विधानसभा के बाहर हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों की मांग को लेकर अख्तरुल ईमान अपनी आवाज उठा रहे हैं।
शिक्षकों को लेकर भारी बवाल
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान बिहार सरकार के खिलाफ शिक्षकों के लिए कई मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। उन मांगों में सबसे पहला मांग है कि शिक्षको का समय 10 से 4 हो। साथ ही शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विधायक की मांग है कि महिला शिक्षतों का निकटतम स्थान पर स्थानंतरन किया जाए।
AIMIM विधायक की मांग
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान STET परीक्षा को साल में दो बार कराने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सामान्य शिक्षकों का उर्दू के पद पर नियमित तौर पर पदस्थापना बंद कराने की मांग कर रहे हैं। 2013 से लंबित 12000 उर्दू/बंगला शिक्षकों की बहाली करने की भी मांग AIMIM विधायक ने की है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में उर्दू शिक्षकों की बहाली करने की भी मांग की है।
अधिकारी कर रहे सीएम नीतीश का अपमान
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि, सीएम नीतीश के साथ प्रशासन के लोग अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं। सीएम नीतीश के आदेशों को नहीं मांग रहे हैं। सीएम नीतीश ने पिछले ही सदन में कहा था कि स्कूल का टाइमिंग 10 से 4 बजे तक हो। लेकिन सीएम नीतीश के आदेश का अब तक पालन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम नीतीश की बातोंको नहीं सुन रहे हैं।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट