Bihar teachers transfer posting: शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर लगी मुहर, सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, देखिए तबादला विवरण
Bihar teachers transfer posting: बिहार में सीएम नीतीश ने शिक्षकों के तबादला पर बड़ा फैसला लिया है। शिक्षकों के तबादले को लेकर नीति को अंतिम रुप दे दिया गया है। इसमें अलग अलग श्रेणियों के तहत तबादला नीति लागू की गई है। बता दें कि, ये नियमावली जारी होने के बाद सक्षमता पास शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक बनेंगे। सक्षमता पास और बीपीएससी टीचर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही शिक्षकों की पास के स्कूलों में ही पोस्टिंग होगी। जानकारी अनुसार इस महीने से ऐप पर आवेदन लिए जाएंगे। विवरण इस प्रकार हैं-
बता दें कि, पिछले तीन महीनों से शिक्षकों और विभाग के बीच ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर चर्चाएं जारी थी। करीब 82 दिनों के मंथन के बाद आज इस मामले में बड़ा फैसला लिया गया। विभाग की माने तो 30 सितंबर तक तबादला नीति पूरी तरह तैयार कर ली गई थी। आज इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है।