Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज, विपक्ष करेगा भारी बवाल, इन मामलों में घिरेगी नीतीश सरकार
Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में विपक्ष का बवाल देखने को मिलेगा। आज बिहार सरकार साल 2016 से 2022 तक के CAG की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगी।
Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है। शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। तीसरे दिन भी सदन में हंगामा देखने को मिला वक्फ बोर्ड से लेकर कई मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा।
साल 2016 से 2022 तक के CAG की रिपोर्ट सदन के पटल रखेगी सरकार
वहीं चौथे दिन यानी आज बिहार सरकार साल 2016 से 2022 तक के CAG की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगी। बिहार सरकार सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट 2024-25 में शामिल सब्सिडी की मांग पर चर्चा करवाएगी। मांग और कटौती प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस दौरान विपक्ष के हंगामे के आसार हैं।
विधेयक को सदन के पटल पर रखेंगे सम्राट
जानकारी अनुसार आज सदन में राजकीय विधायक के रूप में बिहार वियोग संख्या चार विधायक 2024 सदन के पटल पर रखा जाएगा। वित्त विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी विधेयक को सदन के पटल पर रखेंगे। इसके पहले सदन की शुरुआत अल्प सूचित और तारांकित प्रश्न से होगी।
तेजस्वी के सवाल
गौरतलब हो कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश की एक पुरानी इच्छा बताकर ग्रामीण कार्य विभाग को घेरा था। सदन में ग्रामीण सड़कों के निर्माण और मरम्मती से जुड़े सवाल पर विभाग के मंत्री अशोक चौधरी जवाब दे रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी ने बीच में टोकते हुए कहा कि जब वे (राजद) सरकार का हिस्सा थे तब ग्रामीण कार्य विभाग के वही मंत्री थे। उस समय सीएम नीतीश ने अपनी इच्छा जाहिर की थी सड़क निर्माण और मरम्मती के काम ठेकेदारों से ना कराकर विभाग उसे खुद करे। तेजस्वी ने कहा कि क्या सरकार इसे लागू करेगी। बता दें कि सदन में इस दौरान तेजस्वी और सीएम नीतीश में इशारों-इशारों में बातचीत भी हुई।